img-fluid

22 की उम्र में बनीं IPS अब 28 की आयु में दें दिया इस्तीफा, कौन हैं बिहार की ‘लेडी सिंघम’ काम्या मिश्रा

  • April 02, 2025

    नई दिल्ली । बिहार कैडर(Bihar Cadre) की आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) काम्या मिश्रा ने इस्तीफा (Kamya Mishra resigns)दे दिया है. बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा(kaamya mishra) ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था. इसके बाद लंबी छुट्टियों पर चली गईं थीं. वहीं, अब उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. वह मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं.

    काम्या मिश्रा का इस्तीफा इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. क्योंकि वह अभी सिर्फ 28 साल की हैं. उन्होंने सिर्फ 22 साल की आयु में सिविल सर्विसेज क्रैक कर लिया था. इससे पहले पिछले दिनों बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी इस्तीफा दे दिया था.


    काम्या मिश्रा ने 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम को क्रैक किया था. उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. शुरू में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था. हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया.

    पति भी हैं आईपीएस अधिकारी

    काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में थी. काम्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फोटो-वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

    Share:

    भाजपा को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, संसद सत्र के बाद होगी बैठक

    Wed Apr 2 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (New national president) का ऐलान जल्द ही होने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक पार्टी को नया कप्तान मिल सकता है। फिलहाल, इसे लेकर भाजपा (BJP) की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved