img-fluid

महंगा हुआ या सस्‍ता, जारी हुए सोने-चांदी के दाम, देखें आज कितना आया उछाल?

January 03, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में आज यानी (सोमवार) 3 जनवरी 2022 की सुबह सोने-चांदी (gold and silver) के दामों में मामूली उछाल देखने को मिली है. बीते दिन की तुलना में दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 48279 रुपये हो गए हैं, जबकि एक किलो चांदी की कीमत आज 62035 रुपये तक पहुंच गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 3 जनवरी की सुबह जारी हुई कीमत के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 196 रुपये की उछाल आई है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48279 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 31 दिसंबर 2021 को 48083 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी के भाव में 56 रुपये की उछाल दर्ज़ की गई है. 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) सोमवार सुबह महंगी होने के साथ 62035 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

शुद्धता सोमवार सुबह का भावसोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)99948279
सोना (प्रति 10 ग्राम)99548086
सोना (प्रति 10 ग्राम)91644224
सोना (प्रति 10 ग्राम)75036209
सोना (प्रति 10 ग्राम)58528243
चांदी (प्रति 1 किलो)99962035

Gold-Silver Rates Today (सोने-चांदी के आज के दाम)
सोने-चांदी की कीमत रोजाना दो बार जारी की जाती है. एक बार सुबह और फिर शाम को. 995 शुद्धता वाला सोना 48086 रुपये में मिल रहा है. उधर, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44224 रुपये में है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36209 रुपये में पहुंच गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 28243 रुपये है.

बीते दिन से कितना बदल गया रेट?
बीते दिन से तुलना करें तो आज सोना-चांदी महंगा हो गया है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट 196 रुपये महनगा हो गया. वहीं, 916 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की बात करें तो बीते दिन की तुलना में इसके दाम आज 180 रुपये बढ़ गया है. 750 प्योरिटी वाला सोना 147 रुपये महंगा हो गया. वहीं, 585 शुद्धता का सोना 114 रुपये कम हो गया.



छुट्टी वाले दिन नहीं जारी होते हैं Gold-Silver के रेट्स
बता दें IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

कैसे होती है प्योरिटी की पहचान?
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है.

Share:

Delta के मुकाबले Omicron है कम खतरनाक! सामने आईं ये 5 बड़ी वजहें

Mon Jan 3 , 2022
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट Omicron का मतलब सर्दी-जुकाम से ज्यादा नहीं है. जानकारों का कहना है कि Omicron से हर्ड इम्युनिटी बन जाएगी. इससे ज्यादातर लोगों में माइल्ड इंफेक्शन ही देखा जा रहा है इसलिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. बस सावधानी बरतने की जरूरत है. Omicron से ना घबराने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved