img-fluid

Crime Patrol और CID जैसे शो देख कर बना मुख्यमंत्री का OSD, फिर किया एसा कारनामा

February 24, 2021

कौशांबी । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) से एक ठगी का मामला सामने आया है. जहां पर एक शातिर बदमाश मुख्यमंत्री (Chief Minister) का ओएसडी (OSD) बनकर यूपी समेत दूसरे प्रदेश के डीएम, एसपी, सीएमओ समेत कई अधिकारियों से राम मंदिर के नाम पर लाखों रुपये की सहयोग राशि की वसूली कर चुका है.


कौशांबी (Kaushambi) जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा के मोबाइल पर कुछ दिनों पहले एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र ओएसडी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बताया और जिला आबकारी अधिकारी से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा.

ओएसडी द्वारा मांगे गए चंदे को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को कुछ शक हुआ और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर व सर्विलांस टीम जांच पड़ताल में जुटी तो एक के बाद एक कई सनसनीखेज खुलासे हुए. पता चला कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) का ओएसडी (OSD) बताने वाला पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र ने कौशांबी (Kaushambi) के सीएमओ, एआईजी स्टांप व कुछ डॉक्टरों से भी धनराशि मांगी है.

पुलिस ने पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र के नंबर को सर्विलांस पर लगाया. उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल और झारखंड मिली. चूंकी यह मामला मुख्यमंत्री (Chief Minister) की छवि को खराब करने से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने जांच को तेज किया और पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल और झारखंड पहुंची. पश्चिम बंगाल गई टीम ने वहां के एक बैंक से सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और कुछ डिटेल निकाले.

जिसके बाद कथित ओएसडी पंकज सिंह की खोजबीन करते हुए पुलिस की एक टीम झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि मुसाबनी जनपद पहुंचीं. जहां पर पुलिस टीम को पता चला कि कथित ओएसडी पंकज सिंह अपने मुकदमे की पैरवी करने के लिए कौशांबी जनपद रवाना हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर उसे मंझनपुर के कादीपुर गांव के नजदीक से मंगलवार को गिरफ्तार किया.

पुलिस को पंकज सिंह के पास से तीन मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक की दो चेक बुक, दो डायरी बरामद हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज दर्ज हैं, वह सब बरामद हुआ. पुलिस ने पंकज सिंह से सख्ती के पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यूपी के सीएम का ओएसडी बनकर अब तक प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के डीएम, एसपी, सीएमओ, आबकारी अधिकारी जिनकी संख्या लगभग 40 है, उनसे राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगकर ठगी कर चुका है. वह यह रकम ऑनलाइन (Online) एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था. अब तक उसने लगभग पांच लाख रुपये अलग-अलग अधिकारियों से अपने खाते में ट्रांसफर करा चुका है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने यह पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्रा ने पूर्व में लगभग तीन साल तक लखनऊ सचिवालय के बाहर चाय की दुकान भी चलाई थी. उसने यह अपराध क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) और सीआईडी (CID) जैसे टीवी सीरियल देख कर करना शुरू किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे अब जेल भेजा जा रहा है.

Share:

नेपालः ओली इस्तीफा देंगे या अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे

Wed Feb 24 , 2021
काठमांडु। नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने नेपाल की प्रतिनिधि सभा यानी नेपाल की संसद को भंग किये जाने के फैसले को पलट दिया है। अदालत ने सरकार को 13 दिनों के भीतर सदन की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भंग करने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved