आज के दौर महिलाएं सुन्दर (beautiful women) बनने के लिए क्या क्या नहीं करती चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े यहां तक कि खूबसूरती (beauty) हासिल करने के बाद न जाने क्यों कई लोगों को उसमें कुछ कमी लगने लगती है। सुंदर से और सुंदर बनने की होड़ में कई बार ऐसे हादसे सामने आ जाते हैं जिससे उबरना मुश्किल हो जाता है। कॉस्मेटिक और बोटॉक सर्जरी (cosmetic and botock surgery) की वजह से कई लोगों को मेडिकल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में अब एक ब्यूटी क्वीन भी शामिल हो गई है।
बता दें कि दो वर्ष पहले 43 वर्षीय यूलिया तारासेविच, मिस रशिया-इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट की रनर-अप रही थीं। बाद में, उन्होंने दक्षिणी रूस के क्रास्नोडार के एक टॉप क्लिनिक में इलाज कराने का फैसला किया। उनकी पहले और बाद की तस्वीर बता रही है कि सर्जरी ने उन्हें किस कदर बदल दिया है।
बताया जा रहा है कि रूस (Russian) की एक सुंदरी (Beauty queen) प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) के बाद ना अपनी आंखें बंद कर पा रही है, और ना ही मुस्कुरा पा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ने सर्जरी पर 5600 डॉलर ( लगभग साढ़े 4 लाख रुपये) खर्च किए थे।
43 वर्षीय यूलिया तारासेविच मिस रशिया-इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट की रनर-अप रही थीं। इसके तुरंत बाद, उन्होंने दक्षिणी रूस के क्रास्नोडार (Krasnodar) के एक टॉप क्लिनिक में इलाज कराने का फैसला किया। उनकी पहले और बाद की तस्वीर बता रही है कि सर्जरी ने उन्हें किस कदर बदल दिया है।
वहीं यूलिया ने कहा कि मैं उनके पास एक खूबसूरत और हेल्थी चेहरे के साथ गई थी। मैं सिर्फ उम्र बढ़ने के कारण होने वाली कुछ बारीकियों को ठीक करना चाहती थी। पर अफसोस है, मैंने अपनी सेहत खो दी। दो बच्चों की मां यूलिया ने कहा कि फेसलिफ्ट सर्जरी (पलकों की ब्लेफेरोप्लास्टी और गालों की चर्बी कम करना) के दौरान उन्हें Disfigured (चेहरा बिगाड़ना) कर दिया गया। इस सर्जरी के कारण उनका चेहरा बुरी तरह से सूज गया। इसके बाद यूलिया ने अपनी आंखों को बचाने के लिए दूसरे डॉक्टर से इमरजेंसी फॉलोअप सर्जरी कराई। वहीं उन्होंने अपने मूल ऑपरेशन में शामिल दो डॉक्टरों के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी है।
लाखों रूपए खर्च यूलिया ने दावा किया कि वो खुद को ठीक कराने के लिए 28 लाख ($37,000) से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हैं, और बिल्स अब भी बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि जांच की जा रही है।