नई दिल्ली (New Delhi) । परवीन बॉबी (Parveen Babi) इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस (actress) थीं. दर्शक ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती (beauty) के भी दीवाने थे. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस की अपने ही फ्लैट में मृत पाई गई थीं.
परवीन बॉबी का ये फ्लैट मुंबई में जुहू के रिवेरा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर है. जहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा मिलता है. फिर भी कोई इस प्लैट में रहने के लिए तैयार नहीं है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि अगर कोई भी इस फ्लैट में रहना आता है तो उसके दिमाग में बहुत अजीब विचार आने लगते हैं. इसलिए कोई भी वहां रहने के लिए तैयार नहीं होता.
एक सूत्र ने बताया था कि ये फ्लैट ना सिर्फ खरीदने बल्कि किराए के लिए भी उपलब्ध है. जिसमें अगर कोई रहना चाहे तो हर महीने चार लाख रुपये देने होंगे.
बता दें कि परवीन बॉबी Schizophrenia से पीड़ित थीं और उनकी बॉडी के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी.
मौत के तीन दिनों तक एक्ट्रेस की लाश उनके घर में सड़ती रही थी. इस बात खुलासा तब हुआ जब न्यूजपेपर वाले ने बताया कि तीन दिन से एक्ट्रेस ने अखबार नहीं लिया. इसके बाद उनके प्लैट का ताला खोला गया और एक्ट्रेस की बॉडी को वहां से रिकवर किया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved