गढवा: झारखंड के गढवा जिले में पंचायत ने एक महिला को तालीबानी सजा दी है. पहले पंचायत में महिला पर चरित्रहीन का आरोप लगाया. इसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने उसे लाठी डंडों से पीटा और फिर 50 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाते हुए उसे गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुना दिया. इस संबंध में महिला ने पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला मेराल थाना क्षेत्र के तीसरटेटुका गांव का है.
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त की रात गांव की पंचायत ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इसमें पंचायत ने गांव के ही यह युवक के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उसे और उसके पति को जबरन घर से उठा लिया. इसके बाद दोनों को भरी पंचायत में लाकर उसके ऊपर बदचलन, चरित्रहीन होने का आरोप लगाया गया. इस दौरान गांव के मुजाहिद अंसारी, साकिर अंसारी, इलियास अंसारी, असगर अली, इरशाद अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, जबार अंसारी आदि लोगों ने उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की.
आरोपियों ने मारपीट करते हुए उससे भरी पंचायत में 100 पर कान पकड़ कर उठक बैठक करवाई. पीड़िता ने बताया कि उसने और उसके पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए दोनों से थूक चटवाया. इसके बाद 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाते हुए उन्हें गांव और समाज से बाहर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने इस वारदात के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दी थी. अब मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कार दी है.
उधर, पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने पुलिस में जाकर लिखित शिकायत भी देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को स्वीकार नहीं किया. वहीं जब उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी तो अब पुलिस मामले की जांच का दावा कर रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved