• img-fluid

    डंडों से पीटा, छुरी से हमला, वाहन फोड़े और कार से भी टक्कर मारी

  • December 02, 2021

    • अवैध फर्नीचर मार्केट में आड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर पिता पुत्र का तांडव

    भोपाल। सुभाष नगर के अवैध फर्नीचर मार्केट में दुकान लगाने के एवज में एक बदमाश व उसके बेटे ने युवक पर अड़ीबाजी की। रकम देने से इनकार करने पर आरोपियों ने फरियादी की जमकर धुनाई की। बचाव करने आए पीडि़त के भाईयों को भी पिता पुत्र व उनके दो साथियों ने जमकर धुना। एक भाई को दुरी मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं एक युवक को फर्नीचर मार्के ट के बदमाश कल्लू उर्फ बच्चा ने कार से रौंदने का प्रयास किया। हालांकि टक्कर लगने से युवक को मामूली चोट आई हैं। फरियादी के तीन अन्य भाई भी हमले में घायल बताए जा रहे हैं।


    आरोपी बवाल कर मार्केट में दहशत कायम करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों की इसी मार्केट में कई दुकाने हैं, जिसका वह किराया वसूलते हैं। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार नासिर खान पुत्र नजीर खान (30)निवासी अर्जुन नगर मैदामील फर्नीचर का कारोबार करता है। सुभाष नगर में सड़क किनारे लोगों ने त्रिपाल लगाकर अवैध दुकाने बना रखी हैं। इन दुकानों में ही नासिर दुकान की दुकान है। वहीं चंबल का रहने वाला कुख्यात अपराधी कल्लू उर्फ अद्दा उर्फ बच्चा इसी मार्केट में अवैध दुकानों का संचालन करता है। इसी के साथ मार्केट में लगने वाली अन्य दुकानों से अवैध वसूली करता है। कल कल्लू ने नासिर को अपनी दुकान में बुलाया और मार्केट में दुकान संचालित करने के एवज में दो हजार रुपए महीने की मांग की। फरियादी ने मांग पूरी करने से इनकार कर दिया। तब कल्लू और उसके बेटे फरहान ने नासिर को डंडो से जमकर पीटा। इससे नासिर के हाथ व पांव में गंभीर चोट आई। मामले की जानकारी मिलते ही नासिर के भाई अजीज,आमिर और शाहिद भाई की मदद से लिए पहुंचे। जिसके बाद में कल्लू की ओर से फरहान,अनीस और रईस ने धारदार हथियारों के साथ चारों भाईयों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक के सिर में छुरी लगने से आठ टांके आए हैं, जबकि अन्य के हाथ पांव में चोटे आई हैं। हमले के दौरान कल्लू ने दहशत फैलाने की नियत से नासिर के एक भाई को कार से कुचलने का प्रयास किया। हालांकि वह बचने में कामयाब हो गया और मामूली जख्मी हुआ है। इतना ही नहीं आरोपियों ने फरियादी और उसके भाईयों के दो वहानों में भी तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

    सगे मामा सहित तीन हत्या कर चुका है कल्लू !
    बदमाश कल्लू बच्चा,ऐशबाग,एमपी नगर और जहांगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश है। उस पर सगे मामा की हत्या सहित एक महिला व एक अन्य युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज है। उसके भाई रईस का भी बड़ा अपराधिक रिकार्ड है। हाल ही में कल्लू ने छोटे चंबल में स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जा कर फर्जीचर कारोबार शुरु किया है। इस मामले में भी कल्लू और स्थानीय रहवासियों के बीच जमकर ठनी थी। हालांकि कल्लू के आतंक की दहशत से उसकी शिकायतें नहीं की गई थीं। अब पुलिस उसके तमाम अवैध निर्माणों की जानकारी जुटाकर माफिया मूहीम के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है।

    इनका कहना है
    आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
    वीरेंद्र सिंह चौहान, टीआई जहांगीराबाद

    Share:

    भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों की कमाई पर सरकार की नजर

    Thu Dec 2 , 2021
    प्लॉट या मकान के लिए कहां से जुटाया पैसा, देना पड़ेगा हिसाब-किताब भोपाल। केंद्रीय कर्मियों की संपत्ति पर सरकार की पैनी नजर है। कौन सा कर्मचारी, कहां से प्रॉपर्टी खरीद रहा है, उसके लिए पैसे कहां से जुटाए, ये सब जानकारी अपने विभाग को देनी होगी। कई विभागों में देखने को मिल रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved