बदमाशों के हौसले बुलंद, बुरा हश्र होने के बाद भी नहीं मान रहे, देर रात अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुई वारदात
घायल पिता को थाने ले गया बेटा, रास्ते में मौत
इंदौर। प्रशासन की कमरतोड़ कार्रवाई होने के बाद भी बदमाश बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात बदमाशों ने विवाद के बाद एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या की गई उसकी नाबालिग बेटी को एक बदमाश ने पीट दिया था। इसी बात का विरोध करने पिता गए थे और बदमाश उन पर टूट पड़े।
अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग के नीचे वारदात हुई। यहां एक पेंटर प्रकाश पिता देवीलाल परिवार के साथ रहता है। प्रकाश के बेटे हरीश का कहना है कि मल्टी में ही रहने वाले रामबाबू ने चढ़ाव से उतरने के दौरान उसकी 17 साल की बहन के साथ मारपीट की थी। इसका पता पिता प्रकाश को चला तो वे रामबाबू को समझाने गए। यहां दीपक और शिवदास भी खड़े थे। तीनों ने विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद हमला करते हुए चाकू मार दिए। पैर में सब्बल से हमला भी कर दिया। शोर हुआ तो सभी नीचे आए और पिता को थाने की ओर लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है। आज मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है।
दुर्गति के बाद दिखाएंगे गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस रातभर से उनकी पिटाई कर रही है। इन्हें भी भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर हमला करने वाले बदमाशों जैसा तोड़ा-मरोड़ा जाएगा। पट्टे चढ़ाकर ही इनकी गिरफ्तारी दर्शाई जाएगी। पुलिस की उक्त कार्रवाई बदमाशों के हौसले पस्त करने में कारगर साबित हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved