सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम (Famous Salkanpur Dham of Sehore) पर रविवार सुबह श्रद्धालुओं पर भालू ने हमला कर दिया (bear attacked devotees)। इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालु मंडी दीप (Mandi deep) के बताए जा रहे हैं। वे अपने तीन साथियों के साथ में सलकनपुर में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए आए थे, तभी मंदिर के ऊपर सीढ़ियों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मंडी दीप निवासी गजेंद्र कुशवाह, आनंद और एक अन्य साथी रविवार को सलकनपुर में दर्शन करने के लिए आए थे। वे सीढ़ी मार्ग से ऊपर पहुंचे थे, तभी मंदिर के नीचे सीढ़ियों पर जंगल से आए दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले से वहां पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रविवार को अवकाश के कारण सलकनपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।
भालू ने गजेंद्र कुशवाह पर तेज हमला किया है। उनको करीब 250 टांके लगे हैं। आनंद के पैर में भालू ने हमला किया। जैसे ही भालुओं ने श्रद्धालु गजेंद्र एवं आनंद पर भी हमला किया तो थोड़ी देर के लिए वे भी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में वहां मौजूद लोगों ने शोर-शराबा करके भालुओें का भगाया और घायलों को रेहटी स्थित बिजासन अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां पर डॉ एके नायर एवं उनकी टीम ने तत्काल घायल गजेंद्र कुशवाह एवं आनंद का इलाज शुरू किया। गजेंद्र कुशवाह पर तेज हमला है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। बताया जाता है कि घायलों को तत्काल मुआवजा राशि भी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved