img-fluid

मंदिर दर्शन करने गए दंपति पर भालू का हमला, दोनों की मौत

June 05, 2022

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आदमखोर भालू (Man eating bear in Panna district) ने पति पत्नी को जिंदा खा लिया। दंपति रविवार सुबह रानीगंज इलाके (Raniganj Localities) में मंदिर में दर्शन करने गए थे। लौटते समय मंदिर के नजदीक पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई है। दंपति के शव को बुरी तरह खरोंचने के बाद भालू शव के पास ही बैठा रहा। भालू दोनों के शव को करीब 50 फीसदी तक खा गया। घटना के 5 घंटे बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया।



जानकारी अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। रविवार सुबह मुकेश राय अपनी पत्नी गुडिय़ा के साथ शहरी आबदी से लगभग लगभग 1 किमी दूर खेरमाई मंदिर दर्शन के लिए गए थे। घर लौटते समय आदमखोर भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू दोनों को नाले तक खींचकर ले गया। दोनों के शरीर को बुरी तरह नोचकर खा गया, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई।

लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रैकुलाइज करने की योजना बनाई है। जिससे कि शव को रिकवर किया जा सके। हमले के करीब 4 घंटे बाद भी आदमखोर भालू शव के पास बैठा रहा। वन विभाग की टीम ने भालू को बेहोश कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम 3 घंटे बाद पहुंची। जिससे लोगों ने हंगामा कर दिया। डीएफओ ने कहा कि इस भालू को चिडिय़ाघर भेजा जाएगा। शासन के नियमानुसार 4-4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी। नाराज लोगों ने हंगामा कर गरीब परिवार को नौकरी देने की मांग की है।

 

Share:

बांग्लादेश के चटगांव जिले के कंटेनर डिपो में आग लगने से 43 की मौत, 500 अन्य घायल

Sun Jun 5 , 2022
ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव जिले में (In Chatgaon district) एक निजी कंटेनर डिपो में (In Container Depot) भीषण आग लगने के बाद (After Massive Fire) हुए विस्फोट (Blast) में सात दमकलकर्मियों सहित (Including Firefighters)कुल 43 लोगों की मौत हो गई (43 People Killed) और 10 पुलिसकर्मियों सहित (Including 10 Policemen) 500 अन्य घायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved