पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आदमखोर भालू (Man eating bear in Panna district) ने पति पत्नी को जिंदा खा लिया। दंपति रविवार सुबह रानीगंज इलाके (Raniganj Localities) में मंदिर में दर्शन करने गए थे। लौटते समय मंदिर के नजदीक पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई है। दंपति के शव को बुरी तरह खरोंचने के बाद भालू शव के पास ही बैठा रहा। भालू दोनों के शव को करीब 50 फीसदी तक खा गया। घटना के 5 घंटे बाद उसका रेस्क्यू कर लिया गया।
लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रैकुलाइज करने की योजना बनाई है। जिससे कि शव को रिकवर किया जा सके। हमले के करीब 4 घंटे बाद भी आदमखोर भालू शव के पास बैठा रहा। वन विभाग की टीम ने भालू को बेहोश कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम 3 घंटे बाद पहुंची। जिससे लोगों ने हंगामा कर दिया। डीएफओ ने कहा कि इस भालू को चिडिय़ाघर भेजा जाएगा। शासन के नियमानुसार 4-4 लाख मृतकों के आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाएगी। नाराज लोगों ने हंगामा कर गरीब परिवार को नौकरी देने की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved