• img-fluid

    भालू ने किया हमला, बचने के लिए शख्स ने चाकू से काट डाला अपना ही हाथ

  • February 03, 2024

    डेस्क: भालुओं की गिनती भी दुनिया के सबसे खूंखार जानवरों में होती है, जो अगर अपने पर आ जाएं तो शेरों के भी पसीने छुड़ा सकते हैं. ये देखने में ही विशालकाय होते हैं. कई भालुओं का वजन तो 500 से 700 किलोग्राम तक भी होता है. अब आप खुद ही सोचिए कि अगर ऐसे भालू किसी पर हमला कर दें तो उसकी क्या हालत होगी. फिलहाल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. क्या आप खुद से ही अपना हाथ काट सकते हैं? नहीं ना, लेकिन एक शख्स ने भालू के हमले से बचने के लिए कुछ ऐसा ही किया है, जिसके बाद वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है.


    मामला थाईलैंड के चियांग माई में स्थित एक चिड़ियाघर का है. यहां 32 साल के एक शख्स ने भालू के हमले से बचने के लिए चाकू से अपना ही हाथ काट डाला. इस शख्स का नाम स्टीफन क्लाउडियो स्पेकोग्ना है. बैंकॉक पोस्ट के हवाले से न्यूजवीक ने बताया कि शख्स एक एशियाई काले भालू को खाना खिला रहा था, लेकिन इसी बीच भालू को अचानक गुस्सा आ गया और उसने शख्स पर ही हमला बोल दिया. उसने स्टीफन के दाहिने हाथ को अपने मजबूत जबड़े में पकड़ रखा था, जिससे छूटना बड़ा ही मुश्किल था. ऐसे में स्टीफन ने ‘आव देखा न ताव’, अपनी जेब से चाकू निकाला और अपना हाथ ही काट दिया.

    दावा किया जा रहा है कि स्टीफन उस भालू को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने खुद का ही नुकसान कर लिया. इस तरह उन्होंने खुद की जान तो बचा ली, लेकिन हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. हालांकि स्टीफन की हालत अभी कैसी है, इसके बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है, पर ये मामला हर जगह चर्चा में जरूर आ गया है.

    हालांकि किसी इंसान पर भालू के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि भारत में तो ऐसे मामले अक्सर ही देखने-सुनने को मिलते रहते हैं. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में भालू अक्सर ही गांवों में घुस जाते हैं और तबाही मचा देते हैं. इस दौरान अपने हमले से कइयों को घायल भी कर देते हैं.

    Share:

    लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी केंद्र सरकार

    Sat Feb 3 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री (Former Deputy Prime Minister of the Country) लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Aadvani) को भारत रत्न से (With Bharat Ratna) सम्मानित करेगी (Will Honor) । केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्पूरी ठाकुर के लिए भी भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved