• img-fluid

    भालू ने गलती से ले लिया 30 किलो कोकेन Drugs, अब बनेगी उस पर फिल्म

  • March 13, 2021

    डेस्क। दुनिया की कई बेहतरीन फिल्में रियल लाइफ कहानियों पर ही आधारित होती हैं लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक ऐसे भालू पर भी फिल्म बन सकती है जिसने गलती से 70 पाउंड्स यानि लगभग 30 किलो कोकेन ड्रग्स ले लिया हो। इस फिल्म का नाम कोकेन बीयर होगा और रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को हॉलीवुड डायरेक्टर एलिजाबेथ बैंक्स डायरेक्ट कर सकती हैं।

    दरअसल, ये फिल्म साल 1985 में हुई एक घटना पर आधारित होगी। ड्रग्स स्मगलर एंड्रयू थॉर्टन ने मेक्सिको से उड़ान भरते हुए अमेरिका के जॉर्जिया में कोकेन के कुछ पैकेट फेंके थे। इनमें से एक पैकेट जॉर्जिया के Chattahoochee नेशनल पार्क में गिरा था और इस पैकेट को गलती से इस भालू ने खा लिया था और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई थी।

    एक मेडिकल वर्कर ने इस भालू के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस भालू ने बहुत ज्यादा कोकेन ले लिया था और धरती पर कोई ऐसा प्राणी नहीं है जो इतना कोकेन करने के बाद जिंदा बच पाया हो। स्मग्लर बनने से पहले एंड्रयू नारकोटिक्स पुलिस में भी था और वकालत की पढ़ाई भी कर चुका था।

    जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन्स की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल का एंड्रयू भी अपने प्लेन को ऑटोपायलट करने के बाद प्लेन से कूद गया था लेकिन चूंकि उसका पैराशूट नहीं खुल पाया था इसलिए उसकी मौत हो गई थी। एंड्रयू के पास से साढ़े हजार रूपये कैश, गन और चाकू भी मिले थे। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट भी पहनी हुई थी और इसके अलावा वो नाइट विजन गॉगल्स लगाए हुए था। एंड्रयू और भालू की मौत उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थी।

    वैरायटी वेबसाइट के अनुसार, इस फिल्म की स्क्रिप्ट जिमी वॉर्डन ने लिखी है जो इससे पहले द रूममेट और द बेबीसिटर जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े रहे हैं। वही इस फिल्म को फिल लॉर्ड और क्रिस मिलर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये पहली बार होगा जब ये दोनों सेलेब्स यूनिवर्सल पिक्चर्स के साथ काम कर रहे हैं।

    Share:

    Petrol-Diesel की कीमत में 14 दिन से नहीं हुआ बदलाव, क्या अब घटेंगे दाम, जानिए

    Sat Mar 13 , 2021
    नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price) ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, RBI गवर्नर शक्तिकांता दास से लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक, सभी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जता चुके हैं। वित्त मंत्री ये सुझाव भी दे चुकी हैं कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved