भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (three-tier panchayat elections) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह (State Election Commissioner BP Singh) आज कलेक्टरों से चर्चा कर रहे हैं। बैठक में उन्होंने कलेक्टरों ने मतदाता सूची (Voter’s List) समेत निर्वाचन से संबंधित अन्य तैयारियों का फीडबैक (Feedback) लिया है। हालांकि आयुक्त ने यह स्पष्ट नहीं किय कि चुनाव कब होंगे, लेकिन उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि तैयारी ऐसे रखें, जैसे कल ही चुनाव होने वाला है।
सरपंचों को हो चुका है आरक्षण
प्रदेश में 23 हजार 600 से ज्यादा ग्राम पंचायतें है। सभी के कार्यकाल पूरे हो चुके हैं। वर्ष 2019 के शुरूआत में पंचायत चुनाव होने थे, लेकिन लगातार चुनाव टलते गए। यहां बता दें कि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।। पंचायत सदस्यों का चुनाव ईवीएम से और सरपंचों का बैलेट पेपर से होंगे। प्रदेश में 23 हजार 600 से ज्यादा पंचायतों के साथ 313 जनपद और 52 जिला पंचायतों के चुनाव कराए जाने हैं।
3 चरणों में कराए जाएंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराने की तैयारी की है। पहले चरण में सात हजार 527, दूसरा चरण में 7,571 और तीसरे चरण में 8,814 पंचायतों के चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव होंगे। जिला और जनपद के चुनाव श्वङ्करू के माध्यम से होंगे, जबकि सरपंच और पंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा। यह चुनाव एक जनवरी 2020 की वोटर लिस्ट के आधार पर कराया जाएगा।
ये जिले शामिल नहीं
खंडवा लोकसभा समेत 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में देवास,खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टरों ने हिस्सा नहीं लिया। जबकि शेष जिलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी बैठक में शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved