img-fluid

हिट पर सुपर हिट, शोज हो या फिल्‍म्‍स, पूजा कासेकर है रियल रॉक स्‍टार

September 09, 2023

मुंबई (Mumbai). मराठी फोक डांस, मराठी फिल्‍म्‍स- सीरियल्‍स, हिंदी फिल्‍म्‍स- म्‍यूजिक एलबम्‍स या दक्षिण भारत की फिल्‍म्‍स सबमें फिट और सुपर हिट मॉडल, डांसर और एक्‍ट्रेस पूजा कासेकर (Pooja Kasekar) लगातार अपने टैलेंट के जरिए दिलों पर राज कर रही हैं. पूजा (Pooja Kasekar) का प्रोफेशनलिज्‍म ऐसा है कि वह हर तरह के काम कर पा रही है और उसे बखूबी निभा रही है. तेलुगू, तमिल, कन्‍नड़ फिल्‍मों में पूजा अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं तो दूसरी तरफ कारपोरेट शोज, वेडिंग डांस शोज में भी वह लगातार बिजी हैं. बॉलीवुड के टॉप म्‍यूजिक डायरेक्‍टर्स, सिंगर्स के साथ वे कई देशों में शोज कर रही हैं.

 



पूजा कासेकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं मुंबई से ही हूं और शुरू से ही मेरा फोकस डांस पर रहा. मैंने बॉलीवुड के कई कोरियोग्राफर्स को असिस्‍ट किया है. यहीं से मुझे लीड डांसर के रूप में चांस मिला और फिर एक के बाद एक शोज मिलते गए. हालांकि इससे पहले मराठी फोक डांस में मैं अपनी पहचान बना चुकी थी. इधर, साउथ इंडस्‍ट्री के साथ ही मैंने बॉलीवुड फिल्‍मों में भी काम किया है. इनमें बदलापुर ब्‍वॉज, मुंबई मिरर, डी सैटरडे नाइट और अन्‍य में मुझे पसंद किया गया.

पूजा कासेकर ने बताया कि जब आप किसी रास्‍ते पर चलना शुरू करते हैं तो फिर ईश्‍वर भी आपकी सहायता करता है. ऐसे ही एक दिन मुझे मेरे फ्रेंड, फिलॉसर और गाइड के रूप में आनंद शैंडिल सर मिले और फिर उन्‍होंने मुझे नए काम और सही प्रोजेक्‍ट्स में मदद की. आनंद सर के कारण मुझे सही प्‍लेटफार्म मिला और रास्‍ते बनते चले गए. पूजा कासेकर ने कहा कि मेरी तेलुगु हिट्स में प्रवरकिव्ड्यु, हॉस्टल डेज़, वसूल राजा@आरएक्स 100, जंबा लिकाडी पुंबा और सूर्यापेट जंक्शन शामिल हैं तो तमिल हिट्स में विधि माधी अल्ट्रा बॉस, इनक्कू इनोरू पेर इरुक्कू याद आती हैं. वैसे कन्नड़ मूवी हिट्स में कोलार्ड नामक मूवी गीत ने धूम मचा दी है. मराठी में मैंने बहुत सारा काम किया है. इसमें पुन्हा गोंडल, पुन्हा मुजरा वीआईपी गडॉ, ज़ी टॉकीज़ पर कई प्रोजेक्‍ट्स किए हैं. कुछ मराठी एलबम्‍स जैसे सुरमई, मराठी लव लाइफ को लोगों ने बहुत प्‍यार दिया है. मेरा गुजराती गाना डेज़ी…. तू क्रेजी रे भी पापुलर रहा है.

Share:

शनिवार का राशिफल

Sat Sep 9 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.58, सूर्यास्त 06.15, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, शनिवार, 09 सितम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved