पटना। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट जारी की, इसमें पटना का नाम गंदे शहरों की लिस्ट में टॉप पर था। इस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?”
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसपर ट्वीट कर नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा-“देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।”
सरकार पर लगातार हमला कर रहे तेजस्वी
बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर है और इसको लेकर तेजस्वी लगातार सरकार को घेरने में लगे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर तमाम बड़े मुद्दों पर तेजस्वी नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे वक्त में स्वच्छता रैंकिंग भी तेजस्वी के हाथ बड़ा मुद्दा लगा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved