
- फव्वारा चौक, दौलतगंज में यातायात पुलिस दिन में लोडिंग वाहनों की इंट्री करा रही
उज्जैन। शहर में सुबह-शाम जाम लग रहा है और महाकाल क्षेत्र में भारी भीड़ रहती है लेकिन अब तो नईसड़क, तेलीवाड़ा, कंठाल पर भी टाटा कंपनी ने सड़क खोद दी है और दौलतगंज-फव्वारा चौक में किराना बाजार के थोक सामान की गाडिय़ाँ दोपहर में ही आ रही हैं, लेकिन पहले रात में या सुबह 8 बजे के पहले इंट्री होती थी।
उज्जैन शहर इन दिनों भयंकर यातायात अराजकता के दौर से गुजर रहा है और सुबह तथा शाम के समय नईसड़क, गुदरी, मिर्जा नईम बेग मार्ग, दौलतगंज जाना किसी मुसीबत से कम नहीं तथा टाटा कंपनी जहां मन पड़ रहा है वहाँ खुदाई कर रही है और खोदी सड़क की कई दिनों तक मरम्मत नहीं की जाती। टाटा कंपनी ने एक सप्ताह पहले कंठाल से तेलीवाड़ा के बीच लाईन डालने के लिए सड़क खोद दी थी जिसे मिट्टी से भर दिया गया लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई और इससे जाम लग रहा है। इधर दौलतगंज क्षेत्र में दिनभर भारी वाहनों का प्रवेश कराया जा रहा है और थोक सामान लेकर आए इन वाहनों से दिनभर सामान खाली कराया जाता है।