img-fluid

सुबह हो या शाम शहर में हर जगह लग रहा जाम… टाटा ने भी सड़कें खोदी

  • February 17, 2025

    • फव्वारा चौक, दौलतगंज में यातायात पुलिस दिन में लोडिंग वाहनों की इंट्री करा रही

    उज्जैन। शहर में सुबह-शाम जाम लग रहा है और महाकाल क्षेत्र में भारी भीड़ रहती है लेकिन अब तो नईसड़क, तेलीवाड़ा, कंठाल पर भी टाटा कंपनी ने सड़क खोद दी है और दौलतगंज-फव्वारा चौक में किराना बाजार के थोक सामान की गाडिय़ाँ दोपहर में ही आ रही हैं, लेकिन पहले रात में या सुबह 8 बजे के पहले इंट्री होती थी।



    उज्जैन शहर इन दिनों भयंकर यातायात अराजकता के दौर से गुजर रहा है और सुबह तथा शाम के समय नईसड़क, गुदरी, मिर्जा नईम बेग मार्ग, दौलतगंज जाना किसी मुसीबत से कम नहीं तथा टाटा कंपनी जहां मन पड़ रहा है वहाँ खुदाई कर रही है और खोदी सड़क की कई दिनों तक मरम्मत नहीं की जाती। टाटा कंपनी ने एक सप्ताह पहले कंठाल से तेलीवाड़ा के बीच लाईन डालने के लिए सड़क खोद दी थी जिसे मिट्टी से भर दिया गया लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई और इससे जाम लग रहा है। इधर दौलतगंज क्षेत्र में दिनभर भारी वाहनों का प्रवेश कराया जा रहा है और थोक सामान लेकर आए इन वाहनों से दिनभर सामान खाली कराया जाता है।

    Share:

    महीनों से रूका हुआ है कोठी रोड स्थित तरणताल का निर्माण कार्य

    Mon Feb 17 , 2025
    उज्जैन। नगर निगम की लापरवाही से कारण तरण ताल का निर्माण अटका हुआ हैं। निर्माण में देरी के चलते स्वीमिंग पूल की सुविधा इस साल भी शहरवासियों को मिल सकेंगी इसकी उम्मीद नहीं दिख रही हैं। बता दें कि कालिदास अकादमी के सामने बना तरणताल शहर का सबसे बड़ा और सुविधायुक्त स्वीमिंग पूल था लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved