• img-fluid

    हो जाएं सावधान, कोरोना वायरस का आया नया लक्षण “कोरोना टंग”

  • January 23, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट से पहले शुरुआती लक्षणों से ही संक्रमित व्यक्ति की पहचान की जाती है. प्रमुख लक्षण बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खरास बताए गए हैं. अब तक इन्हीं लक्षणों के आधार पर संक्रमित लोगों की पुष्टि की गई है लेकिन अब कोरोना का एक और लक्षण (Corona Symptoms) सामने आ रहा है। किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने ‘कोरोना टंग’ (Corona Tongue) को भी कोरोना के लक्षणों में शामिल करने की मांग की है।



    जीभ में घाव, सूजन और मुंह का अल्सर
    स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन और रोगों के लक्षण व दवा के बारे में रिसर्च व नियम तय करने वाली संस्था (NHS) से प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा है कि ‘कोरोना टंग’ (Corona Tongue) को कोरोना वायरस (Coronavirus) का आधिकारिक लक्षण घोषित किया जाए। ऐसा न होने पर अनजाने में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को समय रहते उपचार नहीं मिल पाएगा और संक्रमित तेजी से फैलता रहेगा. किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर का दावा है कि संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच जीभ में घाव, सूजन और मुंह का अल्सर जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं।

    अभी सिर्फ तीन लक्षण ही घोषित
    इस लक्षण का ऑप्शन कोविड सिम्टम्स ट्रैकर ऐप में न होने की वजह से संक्रमित व्यक्ति अपनी जानकारी चाह कर भी सरकार तक नहीं पहुंचा सकता. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर स्पेक्टर ने चेतावनी दी है कि 20 प्रतिशत संक्रमित लोग अनदेखी के कारण उचित समय पर बिना इलाज के रह सकते हैं, यह संक्रमण को तेजी से फैलाने का बड़ा कारण बन सकता है। NHS वर्तमान में केवल संक्रमण के तीन लक्षणों (Corona Symptoms) को ही मानता है। बुखार, लगातार खांसी और गंध या स्वाद का जाना यानी कि इन लक्षणों वाले व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में इन्हीं लोगों को आइसोलेट किया जाएगा और टेस्ट कराया जाएगा।

    Share:

    Joe Biden के शपथ ग्रहण समारोह में तैनात 150 नेशनल गार्ड Corona संक्रमित

    Sat Jan 23 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह (Inauguration of Joe Biden) में तैनात रहे 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर सामने आने के बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने भी इस खबर की पुष्टि की है। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में इनॉग्रेशन डे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved