भोपाल। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है। बीते दिन कई स्थानों पर तेज व मध्यम बारिश हुई। दमोह में 3 इंच से ज्यादा, सतना में दो इंच और भोपाल में एक इंच बारिश रेकॉर्ड की गई। इस बीच जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा बालाघा में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नरसिंहपुर में 24 घंटे में 5.5 इंच बारिश हुई है। जबलपुर – इटारसी हाईवे पर घंघर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा पुल की मिट्टी मानकुंवर नदी व कटने से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। वहीं, जबलपुर में हिरन नदी में पिकअप बह गया। बालाघाट और बाघ नदी में डुंगरिया बांध पुलिया में रिसाव से है। लांजी-किर प्रशासन ने दो गांव खाली कराए हैं। नदी में बहे ए नर्मदापुरम में नर्मदा में 9 घंटे में 4.90 फीट पानी बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, आलीराजपुर, सीहोर में अतिभारी बारिश के आसार हैं। सीधी, रीवा, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, सतना, अनूपपुर, गुना, उमरिया, मंदसौर, नीमच, धार, उज्जैन, बड़वानी, बालाघाट, झाबुआ, राजगढ़, रायसेन, विदिशा में भारी बारिश हो सकती है।
21 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अभी कम दवाब का क्षेत्र नॉर्थ छत्तीसगढ़ के ऊपर एक्टिव है। अगले दो दिन में नॉर्थ एमपी होते हुए यह आगे बढ़ जाएगा। एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ लाइन राजस्थान से बंगाल तक गुजर रही है। इसके चलते प्रदेशभर में बारिश हो रही है। भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि ग्वालियर-रीवा समेत 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर-पिपरिया स्टेट हाइवे 22 बंद हो गया है। नर्मदा, शेढ़, बरांझ, पाणाझिर, सींगरी सहायक नदियां उफन रही हैं। गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। बीते 48 घंटों में 12 इंच बारिश दर्ज की वहीं, तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में 8 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved