• img-fluid

    ई-वॉलेट का उपयोग करने पर रिवार्ड का मैसेज आए तो रहें सावधान

  • August 01, 2020

    भोपाल। यदि आपके मोबाइल पर लॉकडाउन में ई-वॉलेट का बेहत्तर उपयोग करने के बदले रिवार्ड या नगद इनाम का मैसेज, कॉल आता है तो सावधान रहने की जरुरत है। क्योंकि इन मैसेज और कॉल का जवाब देने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। बीते 7 दिन में इस तरह से 3 लोगों को मैसेज आए हैं। जिनमें से दो लोग ठगी के शिकार हुए हैं जबकि एक समझदारी से बच निकला है। ठगों के जाल में टारगेट के फंसने के बाद वह एक लिंक शेयर करते हैं। जिस पर क्लिक करते ही ऐप डाउनलोड होता है। उसमें डिटेल फिल करते ही आपके खाते से कैश निकल जाता है। मामले की शिकायतें क्राइम ब्रांच में की गई हैं।
    इस तरह करते हैं ठगी
    शातिर दिमाग कुछ सिलेक्टेट नंबर पर कॉल या मैसेज करते हैं। जिसमें उन्हें बताया जाता है कि ई-वॉलेट उदाहरण के लिए जैसे गूगल-पे, फोन पे, पेटीएम व अन्य का आप ने बेहत्तर उपयोग किया है। इसलिए आपको रिवार्ड दिया जा रहा है। रिवार्ड की राशि भी 2500 या 3 हजार के लगभग होती है। जब रिवार्ड लेने टारगेट रिप्लाई करता है तो उसे एक लिंक मैसेज भेजा जाता है। जब वह लिंक पर क्लिक करता है तो उसके मोबाइल पर एक एनीडेस्क कर ऐप डाउनलोड हो जाता है। उसमें कुछ डिटेल मांगी जाती है। जो ई-वॉलेट से जुड़ी होती है। यह डिटेल फिल करते ही खाते से कैश निकल जाता है।

    Share:

    लंका प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में खेलना चाहते हैं इरफान पठान

    Sat Aug 1 , 2020
    कोलंबो। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने 28 अगस्त से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के उद्घाटन संस्करण में खेलने की इच्छा जताई है। पठान उन 70 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एलपीएल में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। ऐसा माना जा रहा है कि पठान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved