img-fluid

सूर्य ग्रहण के समय सावधान रहें ये 3 राशि वाले लोग, बन रहा खतरनाक योग

October 16, 2022

नई दिल्ली: वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने जा रहा है. साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण (second and last solar eclipse) तुला राशि में लगेगा. चूंकि तुला राशि में सूर्य नीच के माने जाते हैं इसलिए वे अशुभ फल देते हैं. इस बार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के साथ चंद्रमा, शुक्र और केतु भी तुला में रहेंगे, जिससे तुला राशि में चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yoga) बनने जा रहा है. साथ ही इन ग्रहों पर राहु की सीधी नजर रहेगी और शनि भी इनको देखेंगे. इस कारण इस योग का बुरा असर ज्‍यादातर राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह समय विशेष तौर पर संकट कारक हो सकता है.


मिथुन राशि
सूर्य ग्रहण के कारण बन रहा चतुर्ग्रही योग मिथुन राशि वालों के लिए अच्‍छा नहीं रहेगा. उनके खर्च बढ़ेंगे. पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. जीवनसाथी को समस्‍या हो सकती है. पति-पत्‍नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. नौकरी, व्‍यापार में नुकसान हो सकता है. इस समय निवेश बिल्‍कुल न करें.

तुला राशि
चूंकि तुला राशि में ही सूर्य ग्रहण लग रहा है और इसी राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है इसलिए इन जातकों को बहुत संभलकर रखने की जरूरत है. दुर्घटना हो सकती है. चोट लग सकती है. तनाव हो सकता है. आत्मविश्वास में कमी आएगी. किसी से कहासुनी हो सकती है. कामकाज को लेकर अलर्ट रहें.

मकर राशि
सूर्य ग्रहण मकर राशि वालों के लिए भी अच्‍छा नहीं रहेगा. उन्‍हें सेहत का बहुत ख्‍याल रखना होगा. नौकरी और व्‍यापार में संभलकर काम करना होगा, वरना नुकसान हो सकता है. निवेश न करें. नौकरी में बदलाव न करें. कह सकते हैं कि अहम निर्णय लेने के लिए यह समय बिल्‍कुल ठीक नहीं है.

Share:

चंबल नदी के तेज बहाव में बही 8 महिलाएं, बचाव अभियान जारी

Sun Oct 16 , 2022
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले (Mandsaur district of Madhya Pradesh) में रविवार शाम हादसा हो गया। मजदूरी कर लौट रहीं 8 महिलाएं कैचमेंट एरिये (catchment area) के तेज बहाव में बह गई हैं। हादसा कैसे हुआ फिलहाल स्पष्ट नहीं है। महिलाओं की तलाश की जा रही है। बहाव तेज (flow fast) होने और अंधेरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved