भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना गौरीशंकर कौशल बर्रई (घरौंदा) परिसर के हितग्राहियों को प्रकोष्ठों का आवंटन किया जा चुका है। जिसमें से 1542 हितग्राहियों द्वारा लीज डीड निष्पादित करा ली गई है उनको अधिपत्य भी प्राधिकरण से प्राप्त करने हेतु पत्र जारी किये जा चुके हैं किन्तु अभी तक आवंटियों द्वारा आधिपत्य प्राप्त नहीं किया गया है। ऐसे आवंटियों को सूचित किया जाता है कि प्राधिकरण में संधारण शुल्क, जल प्रदाय शुल्क जमा कर 15 दिवस के अंदर आधिपत्य प्राप्त करें। साथ ही ऐसे आवंटी जिन्होंने उनके प्रकोष्ठों के मद में संपूर्ण राशि जमा नहीं की है वह भी बकाया राशि जमा कर रजिस्ट्री कराने के उपरान्त उसकी छायाप्रति विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 15 दिवस में प्रस्तुत करने के अन्दर जमा करें ताकि प्राधिकरण द्वारा आधिपत्य जारी किया जा सके एवं ऐसे आवंटी जिनको प्रकोष्ठ का क्रमांक भी आवंटित किया जा चुका है किन्तु उनके द्वारा बकाया देव राशि जमा नहीं की गई है। वह भी समस्त औपचारिकताएं 15 दिवस में पूर्ण कर आधिपत्य प्राप्त कर लें अन्यथा ऐसे सभी आवंटियों के विरुद्ध लीज डीड, शर्तों के उल्लंघन करने के फलस्वरूप आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आवंटी की होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved