img-fluid

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के काम में दखल देने के मामले में बीसीआई को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस

February 27, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के काम में दखल देने का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) को नोटिस जारी किया है। जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने बीसीआई को 3 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

यूपी बार काउंसिल और उसके अध्यक्ष ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी दो सर्कुलरों को चुनौती दी है। याचिका में कहा गया है कि 19 जनवरी, 2021 और 2 फरवरी, 2021 को जारी सर्कुलर में यूपी बार काउंसिल की गतिविधियों की देखरेख के लिए नौ सदस्यीय समिति की नियुक्ति की गई है और इसके चुनाव के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यूपी बार काउंसिल ने आरोप लगाया है कि इसके कामकाज में दखल देने के लिए ये सर्कुलर जारी किए गए हैं।


यूपी बार काउंसिल की ओर से वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने इन सर्कुलरों का विरोध करते हुए कहा कि यूपी बार काउंसिल ने बीसीआई की ओर से जारी गए इन सर्कुलरों को रद्द कर दिया है। हालांकि अभी भी इसके बैंक खाते तीन सदस्यीय चुनाव समिति के नियंत्रण में हैं।

सुनवाई के दौरान बीसीआई की ओर से पेश वकील राजीव बंसल ने कहा कि बीसीआई की मुख्य शिकायत यह है कि यूपी बार काउंसिल में अध्यक्ष का वर्तमान कार्यकाल दो व्यक्तियों के बीच बंटा हुआ है, अर्थात हर छह महीने के लिए। ये बीसीआई के नियम के मुताबिक स्वीकार्य नहीं है। इस पर मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि यूपी बार काउंसिल ने सर्वसम्मति से तय किया है कि रोहिताश्व कुमार अग्रवाल इसके अध्यक्ष के रुप में काम करते रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बंगाल से दीदी की विदाई तय, बनेगी भाजपा की सरकार: राजनाथ

Sat Feb 27 , 2021
कोलकाता। मालदा जिले में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कहने का मन बना लिया है। इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved