• img-fluid

    BCCI बढ़ाएगी घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी, एक दिन की मैच फीस 60 हजार रुपये तक होगी

  • July 04, 2021

     

    नई दिल्ली। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अध्यक्षता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बड़ा फैसला लेने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने (Domestic Players Match Fees) का प्रस्ताव रखा है. आपको बता दें खिलाड़ियों की एक दिन की मैच फीस 60 हजार रुपये तक करने का प्रस्ताव है. खिलाड़ियों की मैच फीस उनके अनुभव के आधार पर होगी. जल्द ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और जय शाह मुंबई (Mumbai) में इस मुद्दे पर बैठक करने वाले हैं और जल्द ही भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को खुशखबरी मिल कती है.

    रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया है कि घरेलू क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने 20 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, उनकी एक दिन की मैच फीस बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दी जाएगी. फिलहाल इन खिलाड़ियों को प्रति दिन 35 हजार रुपये मिलते हैं. मतलब बीसीसीआई (BCCI)  इन खिलाड़ियों की मैच फीस में 25 हजार की बढ़ोतरी करने जा रही है. इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने 20 से कम मैच खेले हैं उन्हें प्रति दिन 45 हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा बीसीसीआई 2020-21 सीजन के लिए खिलाड़ियों को मुआवजा देने पर भी चर्चा कर रही है.

    


    नए घरेलू सीजन का ऐलान
    घरेलू खिलाड़ियों के लिए एक और खुशखबरी ये है कि इस साल भारत में घरेलू क्रिकेट का आयोजन होगा जो कि पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था. बीसीसीआई के कार्यक्रम में 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैचों का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाले रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण बीसीसीआई को पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उसने इस दौरान किसी भी आयु वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया था.

    इस साल हालांकि पूर्ण घरेलू सत्र होगा जिसमें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी का आयोजन 20 अक्टूबर 2021 से होगा और विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप 23 फरवरी 2022 से खेली जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया रिलीज में कहा, ‘मौजूदा सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला एकदिवसीय लीग के साथ शुरू होगा और इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन होगा.’

    सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा. प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा. विजय हजारे ट्राफी का फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा. बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई खिलाड़ियों और इसमें शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए घरेलू सत्र की मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त है.’

    Share:

    मंगल ग्रह पर 625 मीटर की यात्रा पर निकलेगा इंजेन्यूटी

    Sun Jul 4 , 2021
    वाशिंगटन। मंगल ग्रह (Mars) पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (american space agency) नासा (NASA) द्वारा रोवर पर्सेवरेन्स(rover perseverance) के साथ उतारा गया छोटा हेलिकॉप्टर इंजेन्यूटी (small helicopter ingenuity) करीब 625 मी दूरी की उड़ान भरने जा रहा है। यह इंजेन्यूटी की 9वीं उड़ान होगी। नासा के अनुसार, यह उड़ान 4 जुलाई के बाद कभी भी करवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved