डेस्क: आईपीएल 2025 का 9वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का ये पहला मैच था. लेकिन इस मैच में उनकी ओर से बड़ी गलती देखने को मिली, जिसके चलते बीसीसीआई ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है और लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर शनिवार को खेले गए मैच के दौरान स्लो ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का ये पहला अपराध है, ऐसे में हार्दिक पंड्या को सिर्फ जुर्माने का सामना करना पड़ा है. जिसका मतलब था कि हार्दिक को 12 लाख रुपए के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया. बता दें, पिछले सीजन भी हार्दिक पंड्या की ओर से कई मैचों में ऐसी गलतियां देखने को मिली थीं.
आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, ‘मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच नंबर 9 के दौरान स्लो ओवर-रेट बनाए रखी. क्योंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’
पिछले सीजन में मुंबई के आखिरी मैच में हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते 1 मैच का बैन लगा था. जिसके चलते वह इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल सके थे. लेकिन अब वापसी पर ही उन्हें ये करारा झटका लगा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम समय पर 20 ओवर फेंकने में नाकाम रही थी. जिसके चलते उन्हें गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में दंडित किया गया था. इस ओवर में उसे 30 यार्ड सर्कल में एक फिल्डर ज्यादा रखना पड़ा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved