कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष आज भी हॉस्पिटल में ही रहेंगे। सीने में दर्द के बाद गांगुली को शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।
वुडलैंड्स हॉस्पिटल की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा गया कि गांगुली अब फिट हैं, लेकिन खुद एक और दिन हॉस्पिटल में रहना चाहते हैं, अब उनको गुरुवार को डिस्चार्ज किया जाएगा।
#SouravGanguly who is admitted here is doing well. He is clinically fit. He wanted to stay back in the hospital for one more today so he will go home tomorrow: Woodlands Hospital, Kolkata pic.twitter.com/PxNyZHxbEu
— ANI (@ANI) January 6, 2021
मंगलवार को वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी और सीईओ डॉ. रुपाली बसु ने कहा था कि गांगुली को बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि घर जाने के बाद भी गांगुली की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। गांगुली को शनिवार को अपने घर पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved