img-fluid

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का घर से फोन हुआ चोरी, 1 लाख 60 हजार रुपये है कीमत

February 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का पिछले महीने घर से फोन चोरी (phone theft) हो गया है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन (Thakurpukur Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। फोन की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। गांगुली के फोन में कई अकाउंट के एक्सेस हैं और ये उनके बैंक से भी जुड़ा है, जिसके कारण गांगुली टेंशन में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली का फोन घर से चोरी हुआ है और उस समय दादा के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था, ऐसे में पुलिस घर में काम करने वालों से पूछताछ कर सकती है।


सौरव गांगुली ने अपने आवेदन में पुलिस से फोन का पता लगाने का अनुरोध करते हुए लिखा, ”मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है। मैंने अपना फोन आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था। उसके बाद मैंने अपना फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। फोन खोने से दुखी हूं। क्योंकि उस फोन में कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी और अकाउंट की डिटेल है। मैं फोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मोबाइल फोन उनके बेहला स्थित घर से चोरी हुआ है। दरअसल उनके घर पर पेंटिंग का काम चल रहा है और इस वजह से उनके घर पर काम करने वाले लोग लगे हुए हैं। काफी ढूंढने के बाद भी फोन नहीं मिलने पर गांगुली ने पुलिस से मदद मांगी है और फोन ढूंढने के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

Share:

गंगटोक में दूध टैंकर ने 3 को कुचला मौत, 150 घायल

Sun Feb 11 , 2024
सिक्किम (Sikkim )! गंगटोक में बड़ा हादसा (Accident ) हुआ है. दिल दहलाने देने वाली घटना गंगटोक के रानीपोल इलाके (गंगटोक के रानीपोल इलाके) में घटी है. जहां, एक मेले में अचानक मिल्क टैंकर (milk tanker) घुस गया. जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 150 लोग घायल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved