नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानी BCCI जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) को लेकर एक बड़ा ऐलान करने जा रही है। बीसीसीआई के इस फैसले से उन खिलाड़ियों को फायदा होगा, जो अनकैप्ड हैं और कम प्राइस पर आईपीएल में बिकते हैं। इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने इंसेंटिव देने का मन बनाया है। हालांकि, ये नियम सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों पर लागू होगा, जो अनकैप्ड हैं, जिन्होंने एक भी टेस्ट, वनडे या टी20 इंटरनेशनल मैच भारत के लिए नहीं खेला है।
आईपीएल में इंसेंटिव प्लान जल्द बीसीसीआई घोषित करेगी। बीसीसीआई ने ऐसा इसलिए करने का फैसला किया है, क्योंकि अगर अनकैप्ड प्लेयर को भारतीय टीम में जगह मिलती है और वह लगातार खेलता है तो सिर्फ उसे मैच फीस ही मिलती है, लेकिन बीसीसीआई के नए नियम से ऐसा होगा कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे उनको ज्यादा पैसे फ्रेंचाइजी से भी मिलेंगे। अनकैप्ड खिलाड़ियों को तीन साल तक सेम सैलरी अभी तक मिलती आ रही है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के इस नए इंसेंटिव प्लान के हिसाब से आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी की तौर पर नीलाम हुआ खिलाड़ी एक सीजन से दूसरे सीजन के बीच जितने ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलेगा, उसकी सैलरी उसी हिसाब से फ्रेंचाइजी को बढ़ानी होगी। उदाहरण के लिए अगर एक अनकैप्ड खिलाड़ी 50 लाख रुपए से कम की बोली में बिकता है, लेकिन बाद में अगर वह एक भी इंटरनेशनल मैच खेल लेता है तो फ्रेंचाइजी को उसकी सैलरी बढ़ाकर 50 लाख रुपये करनी होगी।
इसी तरह अगर वह खिलाड़ी 5 से 9 इंटरनेशनल मैच सीजन के दौरान खेल लेता है तो उसकी सैलरी फ्रेंचाइजी को 75 लाख रुपये करनी होगी। वहीं, अगर उस खिलाड़ी ने 10 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं तो उसे फ्रेंचाइजी से एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख लिया है, लेकिन आईपीएल में उनकी सैलरी 20 या 30 लाख रुपये ही है। इसी से बचने के लिए बीसीसीआई ने इस इंसेंटिव प्लान का ऐलान करने का मन बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved