• img-fluid

    T20 World Cup 2021: BCCI ने कर दिया है 15 सदस्यीय दल का चयन, 24-48 घंटे में हो सकती है आधिकारिक घोषणा

  • September 06, 2021

    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के दी ओवल मैदान में चौथा टेस्ट मैच जारी है। आज मैच का पांचवां और आखिरी दिन है और मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। उधर एक महीने बाद यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों ने अपने स्क्वॉड को लेकर माथापच्ची शुरू कर दी है।

    बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को पुष्टि की है कि चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर फैसला कर लिया है। चयनकर्ता पहले ही कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री दोनों से मिल चुके हैं और उनके इनपुट ले चुके हैं। उक्त अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि चयनित टीम की घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार की सुबह की जाएगी।


    अगस्त के महीने में ही यह तय हो गया था कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान चौथे टेस्ट के बाद होगा। सूत्र के अनुसार, कप्तान विराट कोहली और चयन समिति ने टीम के चयन के बारे में ओवल में चौथे टेस्ट मैच से पहले एक वर्चुअल चर्चा की थी और उस बैठक के दौरान टीम का फैसला किया गया था। इसके अलावा, सूत्र ने कहा कि भारत के पास पहले से ही एक निर्धारित टी-20 टीम है और चर्चा केवल कुछ खिलाड़ियों को लेकर थी।

    गौरतलब है कि आईसीसी ने सभी टीमों को 10 सितंबर तक अपना स्क्वॉड घोषित करने के लिए कहा है। आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा उठाएगी और अन्य खिलाड़ियों का खर्चा उक्त बोर्ड को उठाना होगा। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई 20 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकती है। इनमें पांच खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

    भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।

    रिजर्व और इंजरी कवर: रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, पृथ्वी शॉ, प्रसिद्ध कृष्णा, शिखर धवन, मोहम्मद सिराज।

    Share:

    भारतीय वायु सेना को मिलेगा पहला नेशनल हाइवे, युद्ध के दौरान फाइटर जेट की हो सकेगी इमरजेंसी लैंडिंग

    Mon Sep 6 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को ऐसा पहला नेशनल हाइवे मिलने जा रहा है, जहां पर युद्ध के दौरान वायु सेना फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग करवा सकेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों की मानें तो भारतीय वायु सेना राजस्थान के बाड़मेर में बन रहे नेशनल हाइवे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved