नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम को पद से हटने के लिए कहा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,”घरेलू क्रिकेट से जुड़े कुछ मुद्दे थे। जिनके कारण सबा से इस्तीफा देने को कहा गया है।”
हालांकि सबा करीम से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गई,लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
सबा 2017 में भारत की क्रिकेट गवर्निंग बॉडी में शामिल हुए थे। इससे पहले 14 जुलाई को एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा था कि निकाय ने आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी, हेमांग अमीन को अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
सूत्र ने कहा था, “हेमांग अमीन को बीसीसीआई के सीईओ का अंतरिम प्रभार दिया गया है।” राहुल जौहरी ने अमीन से पहले सीईओ का पद संभाला था, लेकिन उन्होंने कुछ महीने पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसे बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में स्वीकार किया था। जौहरी को 2016 में बीसीसीआई के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था, जब शशांक मनोहर निकाय के अध्यक्ष थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved