• img-fluid

    BCCI ने सरफराज और ध्रुव जुरेल को IPL से पहले दिया गिफ्ट, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए शामिल

  • March 19, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन (Indian Premier League (IPL) 2024 season) का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore.-RCB) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings.-CSK) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India.-BCCI) ने 2 स्टार खिलाड़ियों को दमदार गिफ्ट दिया है।


    यह दोनों स्टार प्लेयर सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. सोमवार को हुई बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. BCCI ने ध्रुव जुरेल और सरफराज को ग्रेड-सी में जगह दी है।

    बता दें कि सरफराज खान इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपये रही थी. दूसरी ओर ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये मिलेंगे।

    मगर अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होते ही दोनों को एक करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. उन्हें बतौर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक साल में एक करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि सरफराज और जुरेल ने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था।

    मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सरफराज ने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे. जबकि जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट (रांची) में 90 और 39 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

    बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक)

    ग्रेड ए+
    रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

    ग्रेड ए
    आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.

    ग्रेड बी
    सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.

    ग्रेड सी
    रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.

    चारों कैटेगरी में इस तरह मिलते हैं रुपये
    बता दें कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं।

    सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
    ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये सालाना
    ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये सालाना

    इन खिलाड़ियों की हो गई कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी
    BCCI ने इस बार अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. तब श्रेयस को सालाना 3 और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मगर अब उन्हें इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इन दोनों के अलावा ए ग्रेड से ऋषभ पंत, अक्षर पटेल को नुकसान हुआ।

    इन दोनों को बी कैटेगरी में रखा गया है. जबकि बी कैटेगरी से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया. सी कैटेगरी से उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल की छुट्टी हुई है. साथ ही रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को सी कैटेगरी में जगह मिली है।

    Share:

    मुकुल रोहतगी से CJI चंद्रचूड बोले- मेरी अदालत में आपको करना होगा नियमों का पालन

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 18 मार्च को चुनावी बांड (electoral bonds) के यूनिक नंबर सार्वजनिक करने पर रोक लगाने की मांग को लेकर शीर्ष उद्योग निकायों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. शीर्ष अदालत ने एक अलग आदेश में भारतीय स्टेट बैंक (state Bank […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved