नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) फुल एक्शन मोड में आ चुकी है और हर दिन कुछ ना कुछ फैसले ले रही है. अब बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए हृषिकेश कानितकर (Hrishikesh Kanitkar) को भारतीय महिला टीम का बैटिंग कोच (batting coach) नियुक्त किया है. कानितकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मुंबई में 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के जरिए टीम से जुड़ेंगे.
इसके साथ ही बीसीसीआई ने महिला टीम के पूर्व हेड कोच रमेश पोवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. रमेश पोवार अपनी इस भूमिका के जरिए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर मेन्स क्रिकेट में प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करेंगे. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन नियुक्तियों की जानकारी दी है.
देखा जाए तो बीसीसीआई ने हृषिकेश कानितकर को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर भारतीय टीम का बैटिंग कोच बनाया है. महिला टी20 विश्व कप 2023 का आयोजन 10-26 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में किया जाना है. हृषिकेश कानितकर को कोचिंग के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अनुभव है.
हृषिकेश कानितकर की कोचिंग में ही यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस साल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी.कानितकर ने भारत के लिए 34 वनडे खेले और दो टेस्ट मैच खेले थे. इस दौरान कानितकर ने टेस्ट में 74 रन ही बना पाए, लेकिन वनडे इंटरनेशनल में उनका फॉर्म अच्छा रहा जहां उन्होंने 339 रन बनाने के अलावा 17 विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश के गठन के 25 साल पूरे होने पर आयोजित Silver Jubilee Independence Cup में पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल के निर्णायक मैच में कानितकर ने ही आखिरी बॉल पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. इस वाकये को भारतीय फैन्स शायद ही भूले होंगे.
हृषिकेश कानितकर ने बैटिंग कोच नियुक्त होने पर कहा, ‘सीनियर महिला टीम के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त होना एक सम्मान की बात है. मुझे इस टीम में काफी संभावनाएं दिख रही हैं. हमारे पास युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. मेरा मानना है कि यह टीम आगे की चुनौती के लिए तैयार है. हमारे पास कुछ बड़ी प्रतियोगिताएं आ रही हैं और यह टीम के लिए और बतौर बल्लेबाजी कोच मेरे लिए रोमांचक होने वाला है.’
रमेश पोवार ने कहा, ‘सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरे कार्यकाल का अनुभव समृद्ध रहा है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने खेल के कुछ दिग्गजों और देश की उभरती प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम किया है. एनसीए में अपनी नई भूमिका के जरिए मैं भविष्य के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने में अपने सालों पुराने अनुभव का प्रयोग करना चाहूंगा, मैं खेल और बेंच स्ट्रेंथ डेवलप करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.
एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं, ‘रमेश पोवार के ऑन-बोर्ड (स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में) आने के साथ, हमें यकीन है कि वह अपनी विशेषज्ञता और अनुभव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लाएंगे. घरेलू, एज-ग्रुप क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय सर्किट में काम करने के लिए चलते मुझे यकीन है कि वह खेल को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. मैं एनसीए में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved