नई दिल्ली: बीसीसीआई ने प्रेसिडेंट और सेक्रेट्री के कार्यकाल को बढ़ाने की अनुमति देने के लिए नियमों में संशोधन के लिए दाखिल याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. बीसीसीआई ने 2019 में अपने संविधान में संशोधन के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. याचिका में प्रेसिडेंट, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के लिए ‘कूलिंग ऑफ’ पीरियड से संबंधित नियमों को बदलने की अनुमति मांगी है.
साथ ही बीसीसीआई के संविधान में कुछ दूसरे संशोधनों की भी मांग की गई है. वहीं इस मामले पर भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि देखेंगे क्या मामले की सुनवाई अगले सप्ताह हो सकती है?. बता दें कि सौरव गांगुली साल 2019 से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं. इसी साल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं हो पाया, जिसके चलते सौरव गांगुली का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved