img-fluid

BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले बल्ले

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को महिलाओं के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर लिया है। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। बोर्ड ने इसमें ग्रेड ए में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है। ग्रेड बी में 4 खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इनके अलावा 9 खिलाड़ियों को ग्रेड सी में जगह दी गई है।

    ग्रेड बी में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा का नाम शामिल हैं। इनके अलावा यस्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार को ग्रेड सी में शामिल किया गया है।


    इन 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
    ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा
    ग्रेड बी: रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा
    ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेड ए में शामिल हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को 30-30 लाख रुपए दिए जाएंगे। इनके अलावा ग्रेड सी में शामिल सभी 9 खिलाड़ियों को साल के 10-10 लाख रुपए मिलेंगे।

    भारतीय महिला टीम को अब श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज में भिड़ना है, जो 27 अप्रैल से शुरू होगी। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 की उपविजेता टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी तैयारी कर रही है, जिसका आयोजन इस साल के आखिर में घरेलू धरती पर किया जाना है।

    Share:

    कांग्रेस परिवहन घोटाले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी - नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

    Mon Mar 24 , 2025
    भोपाल । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) परिवहन घोटाले की जांच को लेकर (For investigation of Transport Scam) सुप्रीम कोर्ट जाएगी (Will go to Supreme Court) । इस मामले को कांग्रेस ने विधानसभा से लेकर सड़क तक पर उठाया और अब सीबीआई की जांच की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved