img-fluid

BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, ईशान-श्रेयस अय्यर बाहर, इन खिलाड़ियों की एंट्री

February 28, 2024

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. युवा विकेटकीपर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर (Ishan Kishan and Shreyas Iyer) को सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल में घरेलू क्रिकेट खेलने से दूरी बना ली थी. रोहित शर्मा, विराट कोहली ए प्लस ग्रेड में बरकरार हैं जबकि अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे को कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ग्रेड A+ कैटेगरी में हैं जबकि आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या ग्रेड Aकैटेगरी में शामिल हैं.ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल के नाम हैं. ग्रेड सी में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.

ईशान किशन पिछले साल नंबर में साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. उसके बाद से वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ईशान को टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी से दूरी बना रखी है. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से एक दिन पहले खेलने से इनकार कर दिया था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाने को लेकर बोर्ड खासे नाराज है.

Share:

असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Wed Feb 28 , 2024
गुवाहाटी । असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष (Assam Congress Working President) राणा गोस्वामी (Rana Goswami) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया (Resigned from the Party) । वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं। गोस्वामी ने बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को संबोधित एक पत्र में लिखा कि उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved