img-fluid

गणेश चतुर्थी को लेकर BBMP सख्त, बेंगलुरु में मांस की ब्रिकी पर लगाया प्रतिबंध

September 18, 2023

बेंगलुरु। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने मांस की बिक्री और जानवरों को मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीबीएमपी के पशु सलाहकार बोर्ड ने सभी मांस की दुकानों के मालिकों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है, देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार मूर्तियों की बिक्री के लिए तैयार है। गणेश चतुर्थी पर लोग विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा को स्थापित करेंगें। जबकि 27 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इसी को लेकर बीबीएमपी ने निर्देश जारी किए हैं।


नगर निकाय ने शहरभर में गणेश पंडालों का आयोजन करने वालों के लिए नियमों की एक सूची भी जारी की है। वहीं, बंगलूरू में 60 से अधिक विंडो क्लीयरेंस केंद्रों ने उन आयोजकों को परमिट जारी किए, जो गणेश पंडाल लगाना चाहते हैं।

बीबीएमपी ने प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से बनने वाली गणेश मूर्तियों की बिक्री और निर्माण पर पहले ही सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। नियमों का उल्लंघन करने पर निर्माताओं पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, नगर निकाय ने यह भी कहा कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि त्योहार पर्यावरण के अनुकूल तरीके से हो और यदि कोई उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों को यह भी आदेश दिया गया कि वे दान के नाम पर लोगों से जबरन पैसे न वसूलें।

Share:

महू: टूटी पुलिया से बाइक समेत गिरे शिक्षक की मौत, गांव वालों ने मचाया हंगामा

Mon Sep 18 , 2023
इंदौर: बड़गोंदा थाना (Bargonda police station) इलाके में कल रात एक शिक्षक (Teacher) की टूटी हुई पुलिया (broken bridge) से गिरने से दर्दनाक मौत (painful death) हो गई। वह बाइक (Bike) पर सवार थे। बाइक समेत ही वह गिर गए। वह अपने ससुराल जा रहे थे। ग्रामीणों ने अफसरों को मौके पर बुलाया और मृतक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved