img-fluid

बीबीएल के आगामी संस्करण में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेंगे राशिद खान

October 22, 2020

एडिलेड। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी दसवें संस्करण में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। क्लब ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। राशिद स्ट्राइकर्स के लिए सिर्फ 40 मैचों में से 56 विकेट लेकर तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

राशिद ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुझे इस बाती की खुशी है कि मैं बीबीएल के 10वें सत्र में भी स्ट्राइकर्स से खेल सकूंगा। मुझे शुरुआत से ही यह टूर्नामेंट काफी पसंद है। स्ट्राइकर्स मेरे लिए एक परिवार की तरह रहा है। मैं उन प्रशंसकों का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और एडिलेड को घर जैसा महसूस कराया।”

बता दें कि राशिद ने पिछले सत्र में एडिलेड ओवल में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस मैच में उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए थे। यह उनका बीबीएल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।

टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि राशिद ने एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़ने के बाद से ही शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी से काफी रोमांचित हैं। वह अपनी बल्लेबाजी से प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे। बिग बैश लीग इस साल 3 दिसंबर से खेला जाएगा। पहले मैच में, एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स आमने-सामने होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौर के 20 हजार से अधिक कोरोना वॉरियर्स को पहले लगाएंगे वैक्सीन

Thu Oct 22 , 2020
24 अक्टूबर को केन्द्र सरकार को भेजे जाएंगे नाम इंदौर। केंद्र सरकार पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाना चाहती है, जिसकी योजना तैयार की जा रही है। लिहाजा मप्र और इन्दौर से भी कोरोना वॉरियर्स की सूची बनाने को कहा गया है, जिन्हें पहले चरण में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved