img-fluid

बीबीएलः आगामी सत्र में मिशेल स्टार्क की सिडनी सिक्सर्स की टीम में वापसी

November 10, 2020

सिडनी। बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की सिडनी सिक्सर्स की टीम में वापसी हो गई है। स्टार्क की उपलब्धता भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए चयनित ऑस्ट्रेलियाई टीम पर आधारित होगी।

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले तेज गेंदबाज स्टार्क बीबीएल के पहले सत्र में सिक्सर्स टीम का हिस्सा थे, जिसने 2011-12 सत्र में पहली बार बीबीएल ट्रॉफी जीती। उन्होंने 2011-2015 के बीच क्लब के लिए 10 मैच खेले।

स्टार्क ने कहा,” बिग बैश के पांच सीज़न के बाद सिक्सर्स की टीम में वापस आना बहुत अच्छा है। मैंने बीबीएल 1 में सिक्सर्स के लिए शुरुआत की। क्लब में फिर से वापसी करना अच्छा है।”

सिक्सर्स के लिए 10 बीबीएल मैचों में स्टार्क ने 7.92 की इकॉनोमी दर और 11.3 के स्ट्राइक रेट के साथ 20 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 17 रन देकर तीन विकेट है। उन्होंने 34 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट भी लिए हैं।

सिक्सर्स की बीबीएल टीम इस प्रकार है : सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, डैन क्रिस्चियन, टॉम कुरेन, बेन ड्वार्शुस, जैक एडवर्ड्स, मिकी एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, नाथन लियोन, बेन मनेंटी, स्टीफन ओ कीफे, जोश फिलिप, लॉयड पोप, जॉर्डन सिल्क, मिशेल स्टार्क और जेम्स विंस। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सुपरनोवाज को 16 रन से हराकर ट्रेलब्लेजर्स बनी महिला टी-20 चैलेंज की नयी चैम्पियन

Tue Nov 10 , 2020
शारजाह। महिला टी-20 चैलेंज का फायनल मुकाबला सोमवार की रात ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान स्मृति मंधाना की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ट्रेलब्लेजर्स ने गत दो बार की चैंपियन सुपरनोवास को 16 से हरा दिया। इसके साथ ही ट्रेलब्लेजर्स महिला टी-2- चैलेंज की नयी चैम्पियन टीम बन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved