पर्थ। पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के साथ करार किया है। दुनिया के चौथे सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट 156.44 के साथ 1,724 रन बनाने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दुनिया भर के विभिन्न टी 20 लीगों में शानदार प्रदर्शन किया है।
मुनरो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “बीबीएल शुरू होने के बाद से इस तरह के एक सफल, स्थापित क्लब के साथ जुड़ना वास्तव में शानदार है।”
उन्होंने कहा, “स्कॉर्चर्स के पास कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। इसलिए इस साल गर्मियों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना वास्तव में रोमांचक होने वाला है।”
मुनरो के साथ करार पर स्कॉर्चर्स के मुख्य कोच एडम जोग्स ने कहा, “कॉलिन की स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाजी और विपक्षी टीम को जल्दी से मैच से दूर ले जाने की क्षमता उसे इस गर्मी में हमारे लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है। हम कॉलिन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”
पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 12 दिसंबर को बीबीएल 10 के शुरुआती मैच में ब्लंडस्टोन एरिना में मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना करेगी।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved