एडिलेड। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए युवा लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन के साथ करार किया है। दोनों ने अपने पहले बीबीएल करार पर हस्ताक्षर किया है।
स्कॉट ने हाल ही में एडिलेड में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मार्श शेफील्ड शील्ड राउंड के चार मैचों में भाग लिया। जिसमें विक्टोरिया के खिलाफ उन्होंने 61 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं,जनवरी में दक्षिण अफ्रीका गए ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 विश्व कप टीम में स्कॉट का भी चयन किया गया था, जिसने छह मैचों में उन्होंने 107 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था और चार विकेट भी हासिल किया था।
वहीं, जॉनसन की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी भी स्ट्राइकर्स के आक्रमण में अधिक मारक क्षमता लाएगी, लंबे समय तक मिचेल स्टार्क के नेतृत्व में जॉनसन ने अपने कौशल को और निखार लिया है। हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम एडिलेड स्ट्राइकर्स में लियाम और स्पेंसर का स्वागत करते हैं और हम उन्हें अपने पहले बिग बैश अनुबंध की पेशकश करने को लेकर खुश हैं। हम इन बेहतरीन युवा खिलाड़ियों का टीम में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved