एडिलेड। एडिलेड स्ट्राइकर ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण के लिए वेस एगर, लियाम ओ’कॉनर और हैरी कॉनवे के साथ दोबारा करार किया है। स्ट्राइकर्स ने एगर और कॉनवे के साथ तीन साल का करार किया है,जबकि ओ’कोनोर के साथ दो साल का करार किया है।
एगर को ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2020 के पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अलावा एगर को नील डैन्सी मेडल विजेता के रूप में भी सबसे उत्कृष्ट दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया था। एगर ने स्ट्राइकर के लिए 17 मैच खेला है और 19 विकेट लिया है। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट है।
वहीं,लेग स्पिनर ओ’कॉनर का स्ट्राइकर के साथ यह पांचवां सत्र है। उन्होंने स्ट्राइकर के साथ 18 मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 3 विकेट हैं।
कॉनवे ने अपने बीबीएल करियर की शुरुआत पिछले सीजन में स्ट्राइकर के साथ की थी। उन्होंने पिछले संस्करण में अपने पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने 2012 में अंडर 19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था।
टूर्नामेंट के दौरान, उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। 28 वर्षीय कॉनवे ने 29 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार मैच 10 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट है।
स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने एक बयान में कहा,”स्ट्राइकर की टीम में वेस, लियाम और हैरी का फिर से शामिल होना शानदार है। हमारी टीम में उत्कृष्ट गहराई और संतुलन है।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved