बीजिंग । चीन (China) की सरकार देश में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज (BBC World News) के टेलीविजन (Television) और रेडियों प्रसारण (Radio Broadcasting) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित लगा दिया है। BBC ने बताया कि इस प्रतिबंध का कारण चीन में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और अल्पसंख्यक उइघर मुस्लिमों के उत्पीड़न के संबंध में रिर्पोटिंग करना है।
बीबीसी ने कहा कि चीन की सरकार के इस फैसले से वह ‘निराश’ है। हाल ही में ब्रिटेन (Britain) ने चीन के सरकारी चैनल सीजीटीएन (CGTN) का लाइसेंस रद्द कर दिया था। चीन का कहना है कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि समाचार सत्य और निष्पक्ष होना चाहिए और न कि चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुुुंचाने वाले। इसलिए देश में एक और वर्ष के लिए बीबीसी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब (British Foreign Minister Dominic Rab) ने चीन के इस कदम को ‘मीडिया स्वतंत्रता का अस्वीकार्य’ कहा, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस फैसले की निंदा की है और इसे चीन में स्वतंत्र मीडिया को दबाने के लिए एक व्यापक अभियान का हिस्सा बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved