मुंबई (Mumbai)। अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) से एक झटके में दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) के एविक्शन के बाद माना जा रहा था कि हाल फिलहाल में शायद कोई एविक्शन नहीं होगा, लेकिन बिग बॉस ने फिर एक बार गेम पलट दिया है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द खबरी, बिग बॉस तक और रीयल खबरी ने पोस्ट करके बताया है कि बिग बॉस हाउस दो बड़े खिलाड़ी वीकेंड के वार का शिकार हो गए हैं। जाहिर तौर पर इससे गेम का लेवल अब और भी ज्यादा टफ हो जाएगा।
एविक्शन पर पब्लिक रिएक्शन!
जहां एक तरफ अदनान शेख एंट्री के बाद से लेकर अभी तक दर्शकों को कुछ खास कॉन्टेंट नहीं दे पाए वहीं दूसरी तरफ सना सुल्तान भी घर के भीतर फुसकी बॉम्ब ही नजर आईं। वीकेंड का वार में सना सुल्तान खान को पहले भी कई बार अनिलक कपूर से लताड़ पड़ चुकी है। लेकिन उनका वही रवैया लगातार चला आ रहा था। बात करें एविक्शन पर पब्लिक के रिएक्शन की तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अदनान तो बाहर वाला था, फिर भी भगा दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved