• img-fluid

    बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, क्वार्टरफाइनल में 8-2 से हराया

  • August 15, 2020

    लिस्बन। जर्मनी के पेशेवर फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने शुक्रवार को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पांच बार की चैंपियन बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    बार्सिलोना के खिलाफ चैंपियंस लीग में पहली बार मैच के पहले भाग में चार गोल किए गए। वर्ष 1946 में कोपा डेल रे के अंतिम 16-मैच में सेविला से 8-0 से हारने के बाद बार्सिलोना ने पहली बार एक मैच में आठ गोल खाए।

    वहीं,इस लीग में यह तीसरा हाई स्कोरिंग मैच है। इससे पहले, 2016 में बोरुसिया डॉर्टमंड और लेगिया वॉरजावा के बीच हुए मैच में कुल 12 गोल हुए थे। तब जर्मन क्लब डॉर्टमंड 8-4 से मैच जीता था। 2003 में मोनाको और डिपोर्टिवो के बीच हुए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। तब मोनाको ने 8-3 से मुकाबला जीता था।

    बायर्न म्यूनिख ने इस मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की। थॉमस मुलर ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल कर बायर्न का खाता खोला। हालांकि, बायर्न की यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और तीन मिनट बाद ही डेविड एलाबा ने बार्सिलोना के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। 10 मिनट के भीतर ही दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल हो गए।

    इसके बाद बायर्न म्यूनिख की टीम कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गई और बार्सिलोना को सम्भलने का कोई मौका नहीं दिया और अगले 21 मिनट में तीन गोल कर डाले। टीम के लिए इवान पेरिसिक ने 21वें मिनट में दूसरा, सर्ज नाबरी ने 27वें मिनट में तीसरा और मूलर ने 31वें मिनट में चौथा गोल किया। हाफ टाइम की समाप्ती पर म्यूनिख की टीम 4-1 से आगे रही।

    हाफ टाइम के बाद पहला गोल बार्सिलोना ने किया। मैच के 57वें मिनट में लुइस सुआरेज ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया। हालांकि इस गोल के बाद एक बार फिर म्यूनिख ने जोरदार वापसी की और एक के बाद एक चार और गोल किए। टीम के लिए जोशुआ किमिच ने 63वें, रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने 82वें और फिलिप कोटिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल किया और म्यूनिख की टीम 8-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    बायर्न म्यूनिख की टीम 19 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी और ल्योन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पेरिस सेंट जर्मन के ऊपर लगा 30000 यूरो का जुर्माना

    Sat Aug 15 , 2020
    लिस्बन। यूईएफए ने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) के ऊपर 30000 यूरो (लगभग 36000 डॉलर) का जुर्माना लगाया है। पीएसजी ने अटलांटा के खिलाफ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में दूसरे हाफ में देरी से किक ऑफ किया था, जिसके बाद उनके ऊपर यह जुर्माना लगाया गया है। यूईएफए ने एक बयान में कहा कि पीएसजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved