भोपाल। कहते हैं न ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’, आज बिल्कुल यही लाइन चरितार्थ होती दिखी। गढ़वा में नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र (Nagar Untari Police Station Area) के पुरैनी के रहने वाले 30 साल के शहजाद आलम उर्फ पप्पू आलम (Shahzad Alam aka Pappu Alam) के ऊपर से सोमवार रात एक बजे पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन उसके शरीर में खरोंच तक नहीं आई, हालांकि वह इस हादसे के बाद काफी सदमे में है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात हावड़ा से भोपाल जानेवाली एक्सप्रेस के चालक ने नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन को सूचित किया कि सोनवर्षा गांव में पोल संख्या 47/2 के समीप दोनों रेलवे लाइन के बीच में एक युवक पड़ा हुआ है। उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। सबको लगा कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है, जब आरपीएफ जवानों ने देखा कि वह युवक दोनों पटरियों के बीच सोया हुआ है। वह जिंदा है और शरीर में खरोंच तक नही आई थी। बताया जा रहा है कि वो टहलते हुए रेल की पटरियों के बीच सो गया था। इसी दौरान युवक के ऊपर से ट्रेन गुजर गई।
पुलिस ने तुरंत 108 पर फोन कर वहां एंबुलेंस बुलाया गया। उसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।