• img-fluid

    कर्नाटक में चुनाव से पहले दूध पर छिड़ा संग्राम, अमूल vs नंदिनी मामले में गुजराती प्रोडक्ट को बड़ा झटका

  • April 09, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जहां दही पर संग्राम छिड़ चुका है, वहीं पड़ोसी चुनावी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में दूध (Milk) की लड़ाई तेज हो गई है। कांग्रेस ने गुजरात (Gujarat) की मशहूर डेयरी अमूल कंपनी को राज्य में एंट्री देने को बीजेपी (BJP) की साजिश करार दिया है। विधान सभा चुनाव से ठीक पहले अमूल की कर्नाटक में एंट्री ने इसे चुनावी लड़ाई का हिस्सा बना दिया है।

    इस बीच, दूध की लड़ाई में अमूल डेयरी को करारा झटका लगा है। बृहत बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने “राज्य के किसानों का समर्थन” करते हुए केवल नंदिनी दूध का ही उपयोग करने का फैसला किया है।

    सियासी जंग के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रहे हैं, ने दावा किया कि गुजरात के डेयरी ब्रांड अमूल ने उनके शासनकाल में भी राज्य में एंट्री लेने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उसे विफल कर दिया था लेकिन अब बीजेपी खुले हाथों से उसका स्वागत कर रही है।


    बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा था कि अमूल और नंदिनी कर्नाटक के हरेक गांव में मिलकर डेयरी स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे और जिस गांव में डेयरी नहीं होगी, वहां भी इसे स्थापित किया जाएगा।

    कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चाल बताया है और आरोप लगाया है कि गुजरात के दो बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के लोकल ब्रांड नंदिनी को बंद कराना चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नंदिनी राज्य की जीवनरेखा है लेकिन बीजेपी के नेता हमपर अमूल थोपना चाहते हैं।

    कांग्रेस नेताओं ने ये भी कहा कि हमें गुजरात मॉडल नहीं चाहिए, हमारे पास बेहतर कर्नाटक मॉडल है। सिद्धारमैया ने लोगों से अमूल का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया है। इसके बाद अमूल का बहिष्कार ट्विटर पर #GoBackAmul और #SaveNandini टैग के साथ ट्रेंड करने लगा।

    Share:

    मुंबई इंडियंस के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली 5वीं टीम बनी

    Sun Apr 9 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ शनिवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में एमआई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड (shameful record) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved