• img-fluid

    बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में कैलिस का टीम से जुड़ना शानदार: बेयरस्टो

  • January 09, 2021

    कोलंबो। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को उनकी टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाना शानदार है।

    बता दें कि, 45 वर्षीय कैलिस को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने श्रीलंका में अपनी दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में जोड़ा है।

    बेयरस्टो ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि जैक को टीम के साथ जोड़ना शानदार है। खेल के लिए उन्होंने जो कुछ किया है, वह बहुत खास है। मेरे लिए वे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।”

    उन्होंने कहा, ” वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी की, स्लिप में शानदार कैच पकड़े और काफी विकेट भी हासिल किए।”

    अपने 19 साल के करियर में कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 292 विकेट भी हासिल किए थे। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के महान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने ही कैलिस से ज्यादा रन बनाए हैं।

    बेयरस्टो का मानना है कि साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी से उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

    उन्होंने कहा, “ऐसे कई अलग अलग पहलू हैं, जिनके बारे में आप उनसे बात कर सकते हैं। मैं वास्तव में उनके साथ अधिक समय बिताने की ओर देख रहा हूं। उनके आसपास रहना अच्छा है और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

    इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी। इसके बाद फरवरी में इंग्लैंड को भारत में भी चार टेस्ट मैच खेलने हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, बांधी विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी

    Sat Jan 9 , 2021
    बीकानेर। लूप्त हो रही राजस्थानी संस्कृति बचाने में प्रयासरत कलाकार पवन व्यास द्वारा हाल ही में बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को लन्दन की वर्ल्ड बुक द्वारा डेटा जांच करने के उपरांत सत्यपित कर विश्व की सबसे लम्बी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लू व आलपिन के जरिए बनाई गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved