img-fluid

विराट कोहली को लेकर बैटिंग कोच ने की जमकर तारीफ, शतक पर कह दी ये बड़ी बात

July 17, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठोर (Indian batting coach Vikram Rathour) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। डॉमिनिका में खेले गए पहले मुकाबले में कोहली ने 76 रनों की दमदार पारी खेली, मगर वह अपने शतक से फिर से चूक गए। किंग कोहली को एक बार फिर शतक से चूकता देख फैंस निराश हुए, मगर बैटिंग कोच का कहना है कि शतक तो उनका आज कल में आ जाएगा, मगर जिस तरह उन्होंने पहले टेस्ट में बल्लेबाजी की वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीख होगी। बता दें, भारत दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है।


भारतीय बैटिंग कोच ने कहा ‘वो बैटिंग बहुत अच्छी कर रहे हैं और एक बैटिंग कोच होने के नाते मेरा मानना है कि बैटिंग और क्रिकेट अडैबिलिटी के बारे में है। एक तरह से खेलना…वो थोड़ा एग्रेसिव प्लेयर भी है….वो डेफिनेटली थोड़ा डोमिनेट करके खेलते हैं। लेकिन बेहतर प्लेयर वो है जो अपनी गेम को चेंज कर सकता है। कंडीशन के हिसाब से, टीम की जरूरत के हिसाब से जो खेलना जानता है वो ज्यादा अच्छा प्लेयर है और विराट की सबसे बड़ी क्वालिटी वही है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो हर फॉर्मेट को अलग तरह से खेलता है। वो कंडीशन के हिसाब से अपनी गेम चेंज कर सकते हैं और उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी।’

उन्होंने आगे कहा ‘उस विकेट पर जहां बहुत ज्यादा टर्न कर रहा था जब तक उनकी बारी आई। जैसे उन्होंने डिफेंड किया लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ वो कई युवा खिलाड़ियों के लिए सीख होगी कि कैसा खेलना चाहिए जब बॉल आपसे दूर जा रही हो। जैसा वो खेले उसे देखकर काफी मजा आया और 100 तो बनेगा ही आज नहीं तो कल जैसा वो खेल रहे हैं 100 तो बनेगा ही।’

विराट कोहली के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाला दूसरे टेस्ट काफी खास रहने वाला है। दरअसल, यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला होगा। फैंस चाहेंगे कि वह इस खास उपलब्धि का जश्न एक शतक के साथ मनाएं।

Share:

टीवी एक्टर आकाश चौधरी रोड दुर्घटना में बाल-बाल बचे, बोले- इस घटना के बाद सदमे हूं

Mon Jul 17 , 2023
मुंबई (Mumbai) । ‘भाग्य लक्ष्मी’ फेम टीवी एक्टर आकाश चौधरी (tv actor akash chaudhary) सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गए। उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आकाश मुंबई के लोनावाला (Lonavala) में रोड ट्रिप पर जा रहे थे तभी एक ट्रक चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार के पीछे का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved