• img-fluid

    ट्रेचिंग ग्राउंड पर खड़ी नगर निगम की 15 गाडिय़ों से बैटरी चुराई

  • December 13, 2021

    • आज तड़के कर्मचारी पहुँचे तो पता चला-वारदात करने वाले कैमरे में कैद हुए-आज गाडिय़ाँ नहीं जा पाईं

    उज्जैन। तेज ठंड का फायदा उठाते हुए देर रात चोरों ने एमआर-5 रोड पर गश्त लगाई और खड़ी 15 कचरा गाडिय़ों से बैटरी निकाल ले गए। आज सुबह इसका पता चला और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह 5 बजे सूचना मिली कि एमआर-5 रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर खड़ी कचरा गाडिय़ों से बैटरी चोरी हो गई हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची तथा जाँच शुरू कर दी। ट्रेचिंग ग्राउंड प्रभारी पारस जैन और कुंदन पचार मौके पर मौजूद थे और उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यहां पर 70 से अधिक कचरा गाडिय़ाँ खड़ी रहती हैं और कल रात में भी कर्मचारी गाडिय़ाँ खड़ी करके गए थे। इस दौरान देर रात में अज्ञात बदमाश 15 गाडिय़ों से बैटरी निकाल ले गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जाँच शुरू की और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जिसमें दो बदमाश बैटरियाँ चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना रात 2 से 4 बजे के बीच की गई है।


    कचरा गाड़ी के प्रभारी पारस जैन के अनुसार एक बैटरी की कीमत 6 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि बैटरी चुराकर ले जाने वाले चोरों की पहचान की जा रही है। दो माह पहले भी यहाँ से दो वाहनों से बैटरी चोरी हुई थी। कल रात भी बदमाशों ने दो घंटे के दौरान तीन-तीन बार आकर बैटरियाँ निकाली और ले गए। पुलिस के अनुसार इस वारदात में किसी जान पहचान वाले का हाथ है और वाहन चलाने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। आज सुबह बैटरियाँ चोरी होने के बाद उक्त सभी 15 गाडिय़ाँ काम पर नही जा पाईं और नई बैटरी लगने के बाद ही ये उपयोग में आएंगी। उल्लेखनीय है कि सर्दी तेज होने के बाद रात में सड़कों पर सन्नाटा हो जाता है और पुलिस भी ठंड से बचने के लिए गश्त नहीं करती, इसी का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की वारदातें कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग हर दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। घटना के बाद जानकारी लेने पर पुलिस को बताया गया कि यहाँ का चौकीदार रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर गया हुआ है और इस दौरान वहाँ पर किसी और को नियुक्त नहीं किया गया था और इसी बात का फायदा रात में बदमाशों ने उठाया। उल्लेखनीय है कि शहर में कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम के 84 वाहन चल रहे हैं। इनमें से अधिकांश खराब हालत में हैं।

    Share:

    फ्रीगंज समानांतर ब्रिज की ड्राइंग भोपाल से मंजूर

    Mon Dec 13 , 2021
    अब स्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजेगा-रेलवे को भी पहुँचाएँगे उज्जैन। राजनीतिक घोषणाओं के बाद काम के होने में शासकीय प्रक्रिया में समय लगता है। ऐसा ही मामला समानांतर ब्रिज जो फ्रीगंज के ब्रिज के पास बनाया जाएगा उसमें हो रहा है। इस ब्रिज की ड्राइंग डिजाइन भोपाल से अनुमोदित हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved