- परिवहन विभाग ने तय किए रूट, रिक्शा खरीदते से ही मिलेगी रूट की कॉपी
इंदौर। शहर (City) में हर रूट पर चलने वाली बैटरी रिक्शा (Battery Reduction) के लिए अब रूट (Route) तय किए गए हैं। परिवहन विभाग (Transport Department) ने 50 रूट (Route) तय कर दिए हैं, इसके अलावा अब दूसरे रूट पर ये रिक्शा नजर नहीं आएंगे। रूट (Route) की कापी वाहन डीलरों (Vehicle Dealers) को दी गई है, ताकि वाहन खरीदते समय उन्हें बताया जा सके कि उन्हें किस रूट पर चलना है।
इंदौर में पिछले सालों से बैटरी रिक्शा (Battery Reduction) की संख्यां में बड़े स्तर पर बढ़ोत्तरी हुई है। अभी तक इन रिक्शाओं के लिए रूट निर्धारित नहीं थे, जिस पर ये रिक्शा किसी भी रूट (Route) पर चले जाते थे और इनका विवाद सिटी वैन और मैजिक वालों से होता था। इसी विवाद से बचने और यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने शहर में 50 रूट (Route) तय किए हैं। इन रूटों का निर्धारण इस तरह किया गया है, ताकि छोटी-छोटी सडक़ों पर जहां सिटी वैन और मैजिक नहीं जा पाती हैं, वहां यात्रियों को बैटरी रिक्शा की सुविधा मिल सके। इनमें कुछ रूट शहर की प्रमुख सडक़ों से जोडऩे वाले हैं। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि रूट (Route) की कॉपी बैटरी रिक्शा के डीलरों को दे दी गई है। चूंकि इन रिक्शाओं पर परमिट नहीं लगता है, इसलिए आरटीओ में केवल इन्हें रजिस्टर्ड कराना होता है। इसके अलावा पहले से चल रहे बैटरी रिक्शा चालकों को भी रूट की जानकारी दे दी गई है, ताकि वे निर्धारित रूट (Route) पर ही चलें।